गौ माता के लिए भेजा चारे से भरा ट्रॉला

चौमु (स्मार्ट समाचार) - विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चलाए गए गोग्रास अभियान के तहत शिव चारा डिपो से स्याऊ स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के लिए चारे से भरे ट्राले को रवाना किया l


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि यह चारे से भरा ट्राला श्री लक्ष्मी क्रेन सर्विस चोमुं की ओर से उनकी माताजी स्वर्गवासीय श्रीमती लाडा देवी कुमावत की पुण्य स्मृति मैं दिया गया है।


जो की बहुत ही पुण्य का कार्य है, साथ ही गौशाला सचिव रघुवीर सिंह राठौड़ ने भामाशाह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गौशाला के लिए आपका सहयोग सदैव ही अतुलनीय रहा है गौ माता की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे l


इस दौरान मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत, लोकेश डेनवाल, भगवानसहाय यादव, राजेश यादव आदि लोग मौजूद थे l