राजावास@ ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के जोगियों की ढाणी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी के ग्राम पंचायत के सहयोग से मुख्य द्वार लगाया गया।
स्कूल अध्यापक नवीन शर्मा ने बताया की स्थानीय सरपंच कमली जयपाल परसवाल द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार लगाया गया ।
वही इस मौके पर मौजूद सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल ने बताया की विद्यालय के चारों ओर टूट रही चारदीवारी का भी शीघ्र ही निर्माण कार्य करवा दिया जायेगा।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक बलवीर सिंह, रामपाल जाट , रामलाल डागर, गजानंद गुर्जर आदि सहित कई लोग मौजूद रहे ।