चौमूं । शहर के वार्ड नंबर 8 में ए वन ग्रुप पिछले कई दिनों से गरीब और असहाय लोगों व बेजुबान पशु पक्षियों के लिए सेवा में जुटी हुई है l
टीम ने इस बार गरीब व लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किये व आसपास की ढाणीयो के गरीब और असहाय लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किए गए। टीम की होंशला अफजाई के लिए अध्यक्ष रामेश्वर सैनी व कई गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहे तथा टीम की कार्य शेली की सराहना की l
टीम के संयोजक प्रकाश ज्ञानवानी ने बताया कि टीम अभी तक करीब 750 पैकेट बनाए हुए भोजन के पैकेट वितरित कर चुकी है साथ ही अब खाद्यान्न सामग्री भी उपलब्ध करवा रही हैं l
इस मोके पर समिति के उपाध्यक्ष दौलत जाट कोषाध्यक्ष गोपेश व्यास महासचिव बाबू लाल बराला व मीडिया प्रभारी डी.के कुमावत मनोज अग्रवाल दीपक योगी सुशील मेहता आशीष तिवारी विकास यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। टीम का कहना है की जब मन में कुछ करने की ललक हो तो कारवा अपने आप ही बन जाता है।