राजावास@ ग्राम पंचायत राजावास के न्यू मोठु का बास में मीणो की ढाणी स्थित आंगनवाडी नंदघर पर विशाल पोषण मेले का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि सरपंच मीनाक्षी मीणा रही । वही इस मौके पर सरपंच मीणा ने कहा कि मनुष्य के शुरुआती जीवन में पोषक तत्वों का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
गर्भवती महिलाओं व 6 माह से 3 साल तक के बच्चों में प्रचुर मात्रा में पोषण तत्वों का होना बहुत जरूरी है । अतः महिलाओं को हरी सब्जियां , दालें , छाछ , दही दूध आदि प्रचुर मात्रा में लेना चाहिए।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कमलेश सिंह, राजेंद्र सिंह , ममता संस्थान सुपरवाईजर शैलेश जैन, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट सीसी प्रियंका सौगण, सामाजिक कार्यकर्ता रामसिंह मीणा , कार्यकर्ता बीना यादव , सुशीला चौधरी , सविता योगी , सहायिका यशोधरा देवी, आशा सहयोगिनी रेखा सैनी, पूजा सैनी सहित आसपास की कई महिलाएं मौजूद रही ।
वही इस मौके पर पोषण मेले में किशोरी बालिकाओं ने अपने बनाये गये आहार अतिथियों को खिलाएं वही सभी को पुरस्कृत किया गया।