मेहता बने हिंदुस्तान स्काउटस गाइडस जयपुर के जिलाध्यक्ष


राजावास@ हिंदुस्तान स्काउटस गाइड्स जिला मुख्यालय जयपुर के जिला मुख्य आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज त्रिवेदी की अनुशंसा पर जिला ऑर्गेनाइजर मुकेश कुमार सैनी ने मेहता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राधेश्याम मेहता को अध्यक्ष व कन्हैयालाल शर्मा , संतोष स्टील ,राजावास को जयपुर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है । वहीं मेहता व शर्मा के संगठन में नियुक्त होने पर काफी लोगों ने बधाई दी है। फोटो .राजावास. मेहता व शर्मा को हिंदुस्तान स्काउटस गाइड जयपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपते संगठन के पदाधिकारी।