जयपुर@ अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान और सावधानी रखी जाए तो कोरोना से बचाव हो सकता है। इस महामारी से स्वयं एवं दूसरों को बचाने के लिए इन उपायों के प्रति जन जागरूकता ही सबसे कारगर उपाय है।
आज जब आजीविका के लिए आर्थिक गतिविधियां जरूरी हैं और लोगों को काम से वाहनों में, सड़कों पर बाजारों में निकलना पड रहा है, संयम, सावधानी और जागरूकता कोरोना से बचाव का मूल मंत्र है। इन सभी विचारों को रेखांकित करती और जागरूक करती एक प्रदर्शनी चौमूं के राधा स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में न सिर्फ लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि उन्हें और लोगों को जागरूक करने की पेरण भी दे रही है। अब तक दो हजार से अधिक लोग इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर चुके हैं।
चौमू उपखंड के उपखंड अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा ने बताया कि चौमूं के राधास्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक माह से भी अधिक समय से उपखण्ड स्तरीय कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी जारी है।
इसकी शुरूआत 7 अगस्त को हुई थी और तब से अब तक 2700 से भी अधिक लोग यहां आकर प्रशिक्षण एवं प्रेरणा पा चुके हैं।
इनमें कई राजकीय कर्मचारी और जनसामान्य शामिल हैं। उन्होेंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे चौमूं उपखण्ड के व्याख्याता श्री गोविन्द शर्मा एवं महावीर सिंह चौपड़ा मास्टर टे्रनर्स ने जयपुर में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय कोविड जागरूकता प्रदर्शनी में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर इस प्रदर्शनी में कार्यशाला एवं प्रशिक्षणों की शृंखला प्रारम्भ की है। श्री सुराणा ने बताया कि प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु कोरोना से संक्रमण, लक्षण, बचाव के उपाय, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय तथा उपचार की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं। इसके अलावा राजस्थानी पगड़ी में सेल्फी विद मास्क, हस्ताक्षर बोर्ड द्वारा कोराना से बचाव के नियमों की पालना की शपथ जैसे जनजागरूकता बढाने कई अन्य प्रयास भी इस प्रदर्शनी में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एटीएम, सब्जीखरीदते समय एवं कार्यालय के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी उन्हें दी जा रही है। साथ ही जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपायों से सम्बन्धित पेम्प्लेट्स का भी वितरण यहां किया जा रहा है।
कोरोना महामारी से बचाव एवं जन जागरूकता के लिए चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी में यह प्रशिक्षण एवं कार्यशाला सवाई मानसिंह चिकित्सालय की स्किल लैब के इंचार्ज श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा द्वारा आयोजित की जा रही हैं। जयपुर शहर में भी ई-रिक्शा के माध्यम से ऑडियो संदेशों के जरिए भी कोविड से बचाव सम्बन्धी जनजागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।