चौमु (स्मार्ट समाचार) प्रदेश में सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए चौमू नगर के प्रमुख समाज सेवी अमित कुमावत ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए चोमू नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ी है।
अमित कुमावत ने अपनी टीम को लेकर चोमू नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को यादगार बनाने के लिए स्वच्छता का अभियान चलाया है। अमित कुमावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने आज चोमू नगर के मोरिजा रोड स्थित नगर का प्रमुख श्मशान स्थल की काया पलट के लिये सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई की गई।
गौरतलब है कि चौमू नगर पालिका की अनदेखी के चलते हुये नगर के प्रमुख शमशान भूमि की दुर्दशा हो रही है। अमित कुमावत ने बताया कि पूर्व में कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि यहां पर एक सफाई कर्मी की नियुक्ति हो जो प्रतिदिन सफाई करें, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण श्मशान भूमि में कचरे का अंबार लगा हुआ है।
अवसर पर सफाई की मुहिम में सुनील कुमावत, पुष्कर प्रताप सिंह, सुमित कुमावत, बालकृष्ण यादव, नरेंद्र कुमावत, सूर्या कुमावत, रोहीन कुमावत, अशोक शर्मा, सतवीर यादव, अतुल शर्मा, संदीप शर्मा, अनिरुद्ध राठौड़, विकास बागड़ा, सुनील यादव, आशीष कुमावत, प्रमोद कुमावत, ऋषि कुमावत, दीपक कुमावत आदि टीम के सदस्य मौजूद थे।