विराटनगर @ बाल आश्रम विराटनगर द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम पालड़ी में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में उत्तरप्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं नृशंस हत्या व दरिंदगी के विरोध में बाल पंचायत एवं बाल मित्र युवा मंडल ,बाल मित्र ग्राम कमेटी के सदस्यों के द्वारा पालडी़ के बस स्टैंड पर शाम को लोगों ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस घटना के विरोध मे कैंडल मार्च निकालकर दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई ।
इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकर्ताओ ने बताया की हमारे देश में बेटियों को दुर्गा व लक्ष्मी तथा सीता का स्वरूप मानकर पूजा जाता है ।
लेकिन आज भी हमारी बेटियां अपने ही घरो मे सुरक्षित नहीं है ।तथा ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर बलात्कारियों सावधान ,जाग उठा है हिंदुस्तान के नारेबाजी करतें हुए दरिंदगी की शिकार युवती को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने बताया कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के द्वारा बाल यौन शोषण एवं बाल दुराचार के खिलाफ भारत यात्रा का आयोजन किया था। तथा सुरक्षित बचपन ,सुरक्षित भारत मुहिम चलाकर लोगों को बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर बाल मित्र ग्राम रामसिंहपुरा, पालडी़, बरवाड़ा के युवा मंडल व बाल मित्र ग्राम कमेटी के सदस्यों ओमप्रकाश गुप्ता, विनोद शर्मा, विक्रम पोषवाल, ओमप्रकाश यादव,रघुनाथ, मदन लाल,सुलतान, श्रवण मनकस ,रमेश चंद्र सहित बाल आश्रम कार्यकर्ताओ व बच्चों तथा ग्रामीणों ने भाग लिया।