केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

चौमु @ डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति चोमू के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा नगरपालिका प्रांगण में केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , दलित नेता  रामविलास पासवान जी को सभी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ।



 अध्यक्ष अर्जुन सौंकरिया ने बताया पासवान जी सरल चित, स्पष्टवादी और राजनीति से अधिक समाजनीति के गहरे ज्ञाता थे और हमेशा गरीब तबके की बात उठाई है।


दलित नेता रहे हैं मंच के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ओपी सेठी ने बताया पूरे जीवन काल में हर समाज के लोगों के प्रति अच्छी भावना एवं हर संभव कार्य किए हैं आरक्षण के हिमायती हमेशा पार्लियामेंट में रहे हैं उन्होंने हमेशा अग्रणी भागीदारी निभाई है।


महामंत्री रामदयाल जी मीणा ने बताया वेद दलित शोषित और वंचित जी हमेशा लड़ाई लड़ते रहे भारतीय राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है ।


इस अवसर पर भंवरलाल गुसाईवाल, बंशीधर जाजोरिया, डॉ महेश गंगवाल लो ज पा विधानसभा अध्यक्ष चोमु,पूरण बाबा अजय जाट आवत प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह हरसोलिया जी अपने अपने विचार व्यक्त किए समाज में क्षति पहुंची है इस अवसर पर  गुरु प्रताप वर्मा प्रेम प्रकाश दमोह लिया , संपत गजानंद जी कुमावत सुदर्शन शर्मा  आदि उपस्थित थे।