मैड़@ बाल मित्र ग्राम पालडी़ मे शनिवार को बाल आश्रम एवं विराटनगर उपखण्ड प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान मे बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे आये दिन महिलाओ एवं बच्चों के साथ बढते अपराधो व अत्याचार की घटनाओं पर समुदाय मे जनजारूकता लाने के लिए बेखौफ आवाज जनजारूकता अभियान के अंर्तगत पालडी़ ग्राम सरपंच किशोर सिंह कुम्हार एवं बाल सरपंच कुमारी आशा रावत की अध्यक्षता मे गांव की रैगर धर्मशाला में जनजारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं व महिलाओं को संबोधित करते हुए ग्राम सरपंच किशोर सिंह कुम्हार ने कहा कि आज महिलाओं व बच्चों के साथ बढते अपराधों का सबसे बडा़ कारण समुदाय में जनजारूकता की कमी है।तथा शौषण के खिलाफ जागरूक होकर आवाज उठाये तथा अपराधो को किसी कारण से दबा लेते है तो वहीं से अपराधो को बढावा मिलता है। तथा समुदाय को सजग होकर आगे आना होगा।
इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकर्ताओ के द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को बताया कि यदि आपको फोन काँल ,संदेश, ईमेल आदि के माध्यम से यदि कोई बल्कमेल करता है या आपका पिछा करता है, आपको घूरता है और आप असहज महसूस करते हो तो आप अपने मित्र,माता पिता व पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। इस अवसर पर बाल सरपंच कुमारी आशा रावत ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के साथ जान-पहचान के लोगों के द्वारा ही शौषण की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
इस अवसर पर बाल सरपंच रावत ने कहा कि हमे चुप्पी तोडकर शौषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।तथा माता पिता सबसे बडे मित्र होते है।उनके साथ अपनी समस्या को साझा करने की बात कही।तथा कोरोना एडवायजरी का ध्यान रखना गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमणी देवी, आशा सहयोगिनी रीना रातावाल, बाल मित्र ग्राम कमेटी के भागिरथ प्रसाद रैगर, मनीष मित्तल, सहित बाल आश्रम कार्यकर्ता, बालिकाओं ,महिलाओं ने भाग लिया।तथा बच्चों व महिलाओं के साथ होने वाले शौषण के खिलाफ अपने अपने विचार प्रकट कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया।तथा पर्चे एवं पंपलेट वितरित किए गए।