पत्रकार क्लब संस्था के सदस्य बन सकते हैं आप भी- जगदीश कुमावत


चौमूं @ राज्य स्तरीय पत्रकार क्लब संस्था की बैठक बुधवार को धोली मंडी कार्यालय पर आयोजित हुई। संस्था संरक्षक जगदीश कुमावत एवं अध्यक्ष दीपक कुमार सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक के दौरान पत्रकारों ने पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। बैठक मे पत्रकार क्लब द्वारा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।


संस्था अध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि पत्रकार क्लब में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान के तहत दिसंबर 2020 तक यह अभियान चलाया जाएगा। संरक्षक जगदीश कुमावत ने बताया कि पत्रकार क्लब से जुड़ने के लिए धौली मंङी स्थित पत्रकार क्लब कार्यालय भवानी फिश एक्वेरियम पर इच्छुक पत्रकार अपनी प्रेस आईडी व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाकर पत्रकार क्लब की सदस्यता ले सकते है।


कोषाध्यक्ष अमित कुमावत एवं सचिव महेंद्र सैनी ने मीटिंग के दौरान बताया कि पत्रकार क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान भी पत्रकार क्लब द्वारा गरीब, असहाय लोगों को निशुल्क मास्क बांटने व खाना खिलाने का भी कार्य किया।


ऐसे में उपखंङ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बचाव व सावधानियो को लेकर आमजन को कोरोना सरकारी एडवाइजरी की पालना व जागरूक करने के लिए भी प्रचार- प्रसार करने की बात कही। आप इन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं-9829599136,9887515121, ।


इस दौरान संस्था संरक्षक जगदीश कुमावत, अध्यक्ष दीपक सैनी, सचिव महेंद्र सैनी कोषाध्यक्ष अमित कुमावत, संयुक्त सचिव नवीन शर्मा, सदस्य अमित सैनी, इंद्र सैनी सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।