जयपुर (स्मार्ट समाचार) पिंक क्लब वेलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वधान में शहर के सांगानेरी गेट से आमेर पीली तलाई तक शहरी व ग्रामीण शेत्रो में 1000 मास्क का वितरण किया व लोगों को जागरूक किया साथ ही बच्चों में फल बिस्कुट्स और टॉफ़ीज का वितरण भी किया ।
इस अवसर पर मानव कल्याण सेवा संस्था के प्रदेशध्यक्ष राजेंद्र कुमावत , प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा पिंक क्लब सदस्य संतोष बंब , पूजा आदि ने भी लोगों को मास्क के प्रति सचेत किया ।
पिंक क्लब वेलफ़ेयर सोसाइटी की सुषमा ने कहा कि आप स्वस्थ रहेंगे तब ही आप अपने परिवार को स्वस्थ रख पाएँगे । आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है । “मास्क ही वेक्सिन है ,स्वस्थ रहें स्वस्थ रहने दें” साथ ही सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि हमारा लक्ष्य आने वाले दिनो में 5000 मास्क वितरण का है ।