राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस

चौमु @ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रदेश महामंत्री छुटटन यादव के सान्निध्य में पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस मनाया।


इस अवसर पर लोगों को मास्क वितरण व गौशाला में गायों चारा खिलाकर स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश महामंत्री छुटटन यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 28 अक्टूबर 2018 को लाखों लोगों की उपस्थिति में प्रदेश की राजधानी जयपुर में पार्टी का गठन किया गया।


जिससे राजस्थान की जनता को राजस्थान का भविष्य तय करने के लिए एक मजबूत विकल्प मिला। राजस्थान का एकमात्र राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है साथ ही जन- आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है । 2018 के विधानसभा चुनाव में 9 लाख से भी अधिक वोट प्राप्त करके राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने यह जाहिर किया कि राजस्थान की जनता अब नगर निकाय, पंचायतीराज व जिला परिषद के चुनाव में प्रमुख पार्टियों को मात देकर गांव, गरीब, किसान तथा मजदूर के हितों की पैरोंकारी करने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान का भविष्य तय करेगी।


इस अवसर पर रामबाबू गोरा, मोहन निठारवाल, विष्णु शर्मा, अंकित कुलदीप, पप्पू बर्रा, राजेश बुनकर, विजय वर्मा, सुरज्ञान यादव, शिवपाल चौधरी, मुकेश कलवानिया, राजू सोढ, शैतान चौधरी, मुकेश यादव, मुन्ना योगी, भास्कर गोरा, अजय यादव, विनोद यादव, मक्खन बराला, योगेश यादव, मक्खन मीणा, सचिन यादव, रवि यादव, अभिषेक जमालपुरिया, मदन लाल सेरावत, विनोद सैनी, गोपाल सेरावत, दीपक गौरा, राज सेरावत, त्रिलोक जाजोरिया, मुकेश बराला, प्रकाश डागर, रामू गोरा, रामसिंह चौधरी, कमलेश जाट, सुनिल गोदारा, दीपू पलसानिया, सोहन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।