शुभ सेवा फाउण्डेशन ने नि:शुल्क भोजन पैकेट वितरित कर , स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

 चौमू @शहर में विभिन्न स्थानों पर नि:शक्तजन , जरूरतमंद , बेसहारा , भूखे लोगों को शुभ सेवा फाउण्डेशन की और से 125 नि:शुल्क पौष्टिक भोजन के पैकेट व मिठाई वितरित की गई ।


फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं ने असहाय लोगों को खाना वितरित करने से पहले सभी के हाथ सेनेटाइजर से धुलाये । सभी से शरीर की और अपने आस पास के वातावरण की साफ सफाई के लिए प्रेरित किया ।


खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के लिए भी बताया । पानी पीने से पहले उसको छानकर पीने के लिए भी जागरूक किया ।


कार्यक्रम आयोजक व फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने कोरोना महामारी के लिए जागरूक करते हुए कहा वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को मास्क पहनकर रहना चाहिए । जब तक कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाए , तब तक मास्क ही इसका उपाय है और दो गज की दूरी बनाए रखना जरूरी है ।


स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहें । प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने बताया की फाउण्डेशन की और से समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । जिससे असहाय , जरूरतमंद लोगों को लाभ हो । क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है । उन्होंने सामर्थ्य लोगों को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की बात कही ।


इस कार्यक्रम में डाॅ . दिनेश कुमार सैनी , माली राम प्रजापत , दिलीप कुमार सोनी , कमल कुमार प्रजापत , रामकृष्ण शर्मा , शिवांश शर्मा आदि गणमान्य लोगों ने फाउण्डेशन की इस पहल की सराहना की ।