आतिशबाजी के खिलाफ जनजारूकता मार्च का आयोजन

मैड़@ बाल आश्रम के सहयोग से संचालित बाल मित्र ग्राम नवरंगपुरा मे बुधवार को बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे आतिशबाजी के खिलाफ जनजारूकता मार्च का आयोजन ग्राम सरपंच मिनाक्षी देवी एवं बाल सरपंच सुमन मेहरा की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल पंचोली एवं पटवारी सीताराम भारगव व पूर्व बाल सरपंच विशाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित की गई।


इस अवसर पर सरपंच मीनाक्षी देवी ने कहा कि आतिशबाजी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।तथा पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।तथा आतिशबाजी के निर्माण कार्य में सस्ते मजदूर के रूप मे बच्चों से बाल मजदूरी करवाया जाता हैं।तथा काम करते हुए कई बार बारूद फटने से कई बच्चों का बचपन तबाही मे तब्दील हो जाता है।तो हमे बच्चों के हाथों से निर्मित उत्पादों का भी बहिष्कार करना चाहिए।


ताकि बाल मजदूरी एक सामाजिक बुराई पर रोक लग सके। इस अवसर पर बाल सरपंच कुमारी सुमन मेहरा ने बताया कि हमें दीपावली दीप जलाकर मनाये ना कि बचपन जलाकर।तथा हम सब संकल्प लें कि दीपावली पर्व को हम बाल मित्र दीपोत्सव के रूप मे एक दिया सुरक्षित बचपन के नाम जलाकर मनाये।


इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकर्ताओ के द्वारा लोगों को सुरक्षित बचपन के नाम एक दिया जलाने का संकल्प दिलाया गया। तथा आतिशबाजी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली गांव के ग्राम पंचायत मुख्यालय से बलेसर मोड़,भामोद मोड़ तक मुख्य मार्गो से निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं आतिशबाजी के खिलाफ जागरूक किया गया।


इस अवसर पर सरपंच मिनाक्षी देवी,बाल सरपंच सुमन मेहरा, पूर्व बाल सरपंच विशाल वर्मा,उपसरपंच अनवर आमीन खान,ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल पंचोली, पटवारी सीताराम भारगव,कनिष्ठ लिपिक जयराम , बाल मित्र ग्राम कमेटी के सदस्य एवं जीएसएस अध्यक्ष हंसराज तंवर, पंच जयराम तंवर, चिरंजी लाल सोनी ,बाल आश्रम कार्यकर्ता एव ग्रामीणं मौजूद रहे।