चौमू @ भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने नगर पालिका चुनाव चौमू के लिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव संचालन समिति की घोषणा की।
चुनाव संचालन समिति में 12 सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमें प्रतिभा शर्मा, अशोक विजय, आशीष दुसाद ,बजरंग लाल सोनी, गजानंद कुमावत, अर्चना कुमावत, बाबूलाल पंवार, कालूराम जाट ,गजेंद्र यादव, बिरजू कुमार सैनी, रामावतार कुलदीप एवं भागचंद मीणा होंगे।
नगर पालिका चुनाव संचालन समिति द्वारा उम्मीदवारों का चयन, नामांकन एवं प्रचार- प्रसार सहित नगरपालिका अध्यक्ष बनाने तक का समस्त कार्य चुनाव संचालन समिति का रहेगा ।