शुभ सेवा फाउण्डेशन ने नि:शुल्क मास्क वितरण कर , कोरोना से किया जागरूक


चौमू@ देश में बढते कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर शुभ सेवा फाउण्डेशन ने सामोद स्थित महामाया मंदिर बंदौल के पास रविवार को जरूरतमंद , असहाय लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम के आयोजक व फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने कहा कि मास्क पहनने से ही कोरोना का बचाव संभव है । सभी लोगों को मास्क पहनकर रहना चाहिए । जब तक कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाए , तब तक मास्क ही इसका उपाय है और दो गज की दूरी बनाए रखना जरूरी है ।


प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने नि:शुल्क मास्क वितरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी द्वारा अन्य लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना चाहिए । जिससे की कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से हम लड़ सके ।


मास्क वितरित कार्यक्रम में रूपनारायण कुमावत , दिलीप कुमार सोनी , कमल कुमार प्रजापत आदि कार्यकर्ता साथ उपस्थित थे ।