स्व . पत्रकार सीताराम शर्मा की 20 वी पुण्यतिथि 24 दिसंबर को 


चौमू@प्रेस क्लब चौमू के पूर्व संरक्षक एवं बंजरग वाण के संस्थापक एवं ग्राम पंचायत ईटावा भोपजी के पूर्व संरपच स्व. सीताराम शर्मा पत्रकार की बीसवीं पुण्यतिथि 24 दिसम्बर 2020 गुरुवार को प्रात : 11.00 बजे स्थानीय नगर पालिका चौमू के उद्यान में स्मृति सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । 
सम्मान समारोह प्रेस क्लब चौमू के तत्वाधान में किया जायेगा । आयोजित कार्यक्रम में पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर , श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब चौमू के पत्रकार बन्धुओं के अलावा जनप्रनिधियों व गणमान्य लोग उपस्थित होंगे । यह जानकारी प्रेस क्लब महामंत्री बी.एल.भण्डारी ने दी ।