चौमूं की प्रतिभाओं ने किया नाम रोशन विवेक सैनी व जया सैनी ने फैशन शो में दिखाया अपना हूनर

 


चौमूं@शहर के भोजलावा परिक्षेत्र के दो छात्र विवेक सैनी व जया सैनी ने फैशन निस्टा फैशन शो के आडिशन को सफलता पूर्वक क्लीयर किया है। 

फैशन निस्टा फैशन शो का कार्यक्रम कूकस में स्थित आर्य इंजिनियरिंग कॉलेज में संम्पन हुआ। कार्यक्रम में मिस्टर राजस्थान राजवीर सिंह देवासी अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सच में प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती है। 


इस क्षेत्र में भी कैरियर चमकाने के अच्छे अवसर होते है। बतादे कि ग्रांड फाइनल में मुख्य अतिथि बीग बॉस के वीनर प्रिंस नरूला होगे।