चौमु @ शहर के जयपुर रोड गणेश विहार द्वितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में बिना ऑपरेशन रीड की हड्डी ,साइटिका, स्लिप डिस्क, घुटने में गैप, मेनिस्कल इंजरी, लिगामेंट इंजरी, पुराने घाव ,ऑपरेशन बाद के निशानों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक जिसका नाम ड्राई नीडलिंग थेरेपी है द्वारा किया जा रहा है ।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर आरके सैनी ने बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक है जिसमें मरीज के शरीर में माइक्रो एमएम की नीडल डाली जाती है जो अंदर जाकर तंत्रिका तंत्र को एक्टिव करती है साथ ही लोकल हीलिंग को भी बढ़ावा देती है जिससे ब्लॉक नसें खुल जाती है और पुरानी से पुरानी दर्द की समस्या में आराम मिलता है एडवांस फिजियो थेरेपी ,ड्राई नीडलिंग, न्यूरोडेवलपमेंट थेरेपी द्वारा अपंग ,चलने फिरने में असक्षम बच्चों का इलाज संभव होता है साथ ही यह थैरेपिया लकवा, ब्रेन हेमरेज रीड की हड्डी की चोट में बहुत लाभदायक है!