चौमूं की प्रतिभा ने किया हरियाणा में नाम रोशन शूटर्स अनुष्का को मिला सिल्वर मैड़ल


 चौमूं(स्मार्ट समाचार) हरियाणा के गुरूग्राम में 16 से 22 दिसम्बर तक चले तृतीय रेजॉगला शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सब जूनियर केटेग्री में चौमूं निवासी अनुष्का मीणा ने सिल्वर मैड़ल प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

 दॉ टारगेट पॉइन्ट स्पोर्टस एकेडमी के निर्देशक डॉ. सीमा सैनी ने बताया कि इस सात दिवसीय रेजॉगला शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटका, दिल्ली आदि कई अन्य राज्यों के आये शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने शौर्य का प्रदर्शन किया था। कोच शिवराज सिंह सॉखला ने बताया कि चौमूं में स्थित दॉ टारगेट पॉइन्ट स्पोर्टस एकेडमी से ग्यारह शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमे चौमूं शहर का नाम रोशन करते हुए अनुष्का मीणा पुत्री रमेश मीणा ने सिल्वर मैड़ल प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है।


 दॉ टारगेट पॉइन्ट स्पोर्टस एकेडमी के विद्याॢथयों में अमित सैनी, शंकर चौधरी, अनुष्का मीणा, अन्नुश्री चौधरी, अभिषेक सैनी, आलोक सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अंकित सैनी व मुकेश चौधरी ने भाग लिया। जुनून से मिली सफलता बता दे कि चौमूं निवासी अनुष्का मीणा एक साधारण परिवार से है। बचपन से खेल-कूद में रूचि रखने वाली अनुष्का ने मात्र तीन माह के कठोर परिश्रम व कड़ी मेहनत के बल पर राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैड़ल प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का मीणा ने बताया कि वे प्रतिदिन चार घण्टों से भी ज्यादा अभ्यास करती है। वे बताती है कि इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता व गुरूजनों का आर्शीवाद है।