जयपुर @ किसान आन्दोलन को लेकर भारत बंद के समर्थन में पूर्व पीसीसी सचिव मोहन डागर के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली। डागर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में तीन काले कानूनों को वापस लेने को लेकर हो रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई इसके बाद प्रथम किसान आन्दोलन के प्रणेता पण्डित बल्लभ की मुर्ति पर राष्ट्रपति के नाम से लिखित में ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर पूर्व पीसीसी उपाध्यक्ष मुमताज़ मसीह पूर्व पीसीसी सचिव जसवंत सिंह गुर्जर मोहन डागर
जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी पूर्व विधायक नवरंग सिंह कैलाश सोयल शंकर बधाला सूरज निठारवाल कालुराम सैनी गोविन्दपुरा सरपंच पवन बुनकर दीपक डागर राजु चौधरी सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।