चौमू@राजस्थान में कोरोना वायरस से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में गोविंदगढ़ एवं ढोढसर ग्राम मैं गोविंदगढ़ पुलिस थाना द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है ।
जहां रविवार को गोविंदगढ़ एवं ढोढसर ग्राम में ग्रामीणों को 200 मास्क वितरित किए गए जिसको गोविंदगढ़ स्थित मुख्य स्टैंड चौपड़ बाजार पुराना बस स्टैंड एवं ग्राम ढोढसर मैं मुख्य बाजार और बस स्टैंड एवं जयपुर सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक निजी कंपनी मैं मजदूरों को मास्क वितरण किए गए एवं कंपनी मे लॉकडाउन की पालना एवं सुरक्षा उपकरणों के बारे में एवं बालश्रम कानून अधिनियम के तहत मजदूरों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान आरपीएस गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिप्रा राजावत ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से एक संदेश है कि कोरोना की कोई वैकसीन नहीं है, फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सामाजिक एवं बनाए रखना ही कारगर उपाय हैं। आमजन से अपील है कि जब भी वे घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। अपने मुंह, नाक को हाथों से नहीं छुए और बार बार साबुन से हाथ धोए। सेनेटाइजर का उपयोग करें। इसी तरह वाहन चालकों और आमजन को मास्क का वितरण आगे भी करेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे।