जयपुर । विप्र समाज की गौरव पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली नन्ही सी धाकड़ गर्ल जो जब कुश्ती के मैदान में उतरती है तो अपने से दुगुने पहलवानों को चित्त करके ही लौटती है।कुश्ती के अलावा जुडो कराटे में भी वंशिका का कोई सानी नहीं है। द वर्ल्ड साटेकन कराटे टू फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यूनिक वर्ड रिकॉर्ड में तकरीबन 561 प्रतिभागियों को पछाड़ कर और गोल्ड मेडल जीत कर अपने पिता के साथ वर्ड रिकॉर्ड बनाया। प्रतिदिन छः से सात घण्टे अपनी एक्सरसाइज और कुश्ती की प्रैक्टिस लगाने वाली वंशिका शर्मा के पिता सुनील शर्मा ही उनके कोच है जो प्रतिदिन 4 बजे से अपनी बेटी को प्रशिक्षित करना प्रारम्भ कर देते है। सुनील शर्मा अपनी पुत्री वंशिका के साथ स्वयं जुडो कराटों की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके है।
विश्व बालिका दिवस पर प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने की घोषणा। वंशिका शर्मा को "विप्र दंगल गर्ल" के नाम से किया सुशोभित
कुश्ती,जूडो कराटे एवं लाठी चलाने में हुनरमंद वंशिका अपनी कक्षा में भी सदैव अव्वल रहती है। देशभर की सुप्रसिद्ध हस्तियों को सम्मानित करने के लिए उदयपुर सिटी पैलेस में प्रतिवर्ष महाराणा अरविंद सिंह जी के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित होता है। 2019 में इस सम्मान समारोह में महाराणा अरविंद सिंह,लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ एवं के.कस्तूरी रंगन के हाथों "महाराणा फतेहसिंह विशिष्ठ अवार्ड 2019" के अवार्ड से धाकड़ गर्ल सम्मानित हो चुकी है।
इसके अलावा "नाथद्वारा रत्न" ,राजस्थान पत्रिका के 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित "पत्रिका सम्मान" एवं राजस्थान केसरी दंगल में "राजस्थान सितारा" सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी है। वंशिका के सम्मान की कड़ी यही नहीं रुकती है।ये धाकड़ गर्ल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,नाथद्वारा मन्दिर ट्रस्ट,पूर्व गृह मंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया,पूर्व शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी,सांसद हरिओम सिंह राठौड़,विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, चित्तौड़ सांसद सी पी जोशी एवं देशभर की विभिन्न संस्थाओं आदि से भी अनेकों प्रशस्ति पत्र,मेडल एवं सम्मान पत्र प्राप्त कर चुकी है।
इस छोटी सी उम्र में देश विदेश से सैकड़ो मेडल और अवार्ड जीतने वाली वंशिका शर्मा को "विप्र परशुराम शक्ति" आज विश्व बालिका दिवस पर अपने संगठन की "ब्रांड एम्बेसडर" बना कर "विप्र दंगल गर्ल" के नाम से सुशोभित करती है। देशभर में बालक बालिकाओ की रोल मॉडल बना कर प्रेरित करेंगे। प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती गौड़ ने बड़े हर्ष के साथ वंशिका शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर घोषित करते हुए उसे बधाई प्रेषित की एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती गौड़ ने बताया कि वंशिका जैसे अनेकों विप्र प्रतिभावान बालक बालिकाओं को विप्र परशुराम शक्ति अपने संगठन के माध्यम से सम्मानित करके उन्हें समाज में उचित सम्मान प्रदान करेगी।