शुभ सेवा फाउण्डेशन ने असहाय जरुरतमंद एवं दिव्यांगजनो को वितरित किये ऊनी कम्बल 

 


चौमू @ शहर में विभिन्न स्थानों पर शुभ सेवा फाउण्डेशन के द्वारा असहाय जरूरतमंद एवं दिव्यांगजनो को सर्दी के मौसम मे ऊनी कम्बल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 कार्यक्रम आयोजक व फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है , इसलिए हर किसी को असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए । क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा के समान है ।

वे लोग जिनके पास आशियाने के नाम पर खुली छत और बिछाने के लिए सिर्फ फूटपाथ है ।ऐसे बेघर ,जरूरतमंद , असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन फाउण्डेशन की और से समय समय पर आयोजित किया जायेगा ।

इस अवसर  कमलेश कुमार सोनी ,मदन लाल शर्मा , अमित चौधरी , सुरज्ञान सैन , रामवतार शर्मा , रतन सैनी ,मदन लाल दूत , नवीन कुमार शर्मा आदि ने फाउण्डेशन की इस पहल की सराहना की ।