गुरूजी हरिकिशन सैनी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर एवं व्याख्यानमाला का आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2021
चौमूॅं (स्मार्ट समाचार) समाजसेवी शिक्षाविद एवं हमारे प्रेरणता गुरूजी श्री हरीकिशन सैनी जी स्मृति में उनके 54वें जन्मदिन के अवसर पर 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे से रींगस रोड पर स्थित श्री गुरूजी भवन एम.जे.एफ नर्सिंग कैम्पस में तृतीय विषाल रक्तदान शिविर एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया जायेगा।
एम.जे.एफ संस्था के चेयरपर्सन श्री कैलाश राज सैनी ने बताया कि गुरूजी कि श्री हरीकिशन सैनी का जन्म 10 फरवरी 1967को एवं देहांत 31 अक्टूबर 2018 को हुआ।
श्री हरिकिशन जी का सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान रहा है, इसलिए आम जनता में वह गुरूजी के नाम से विख्यात थे। संस्था द्वारा उनकी स्मति में प्रति वर्ष 10 फरवरी को रक्तदान शिविर ्याख्यान माला का आयोजन किया जाता है,।
इसी श्रंखला में इस वर्ष भी 10 फरवरी को उनके जन्मदिवस की स्मृति में प्रातः 10 बजे रींगस रोड पर स्थित श्री गुरूजी भवन एम.जे.एफ नर्सिंग कैम्पस में विषाल रक्तदान षिविर एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान षिविर के साथ-साथ विषेषज्ञो द्वारा तनाव एवं बचाव, कोरोना प्रभावित दुस्प्रभाव एवं रक्तदान की महत्वता पर जन जागरण हेतु व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। इस वर्ष के लिए प्रस्तावित निःषुल्क सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन केन्द्र /राज्य सरकार की कोविड - 19 की गाईड लाइन के कारण सक्षम स्वीकृति नहीं मिलने के कारण नहीं किया जाएगा।