यूथ व इको क्लब द्वारा स्वच्छता, पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ


नीमला@

जमवारामगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमला में शुक्रवार को यूथ व इको क्लब द्वारा महात्मा गाँधी के दांडी मार्च दिवस पर विद्यालय परिसर में यूथ क्लब सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया व पौधारोपण किया गया ।

यूथ व इको क्लब प्रभारी मुकेश मीणा हाटवाल ने बताया की इस अवसर पर प्रधानाचार्य लल्लू लाल मीणा व पूर्व व्याख्याता सीता राम महावर के सानिध्य में पौधारोपण किया गया ।

शारीरिक शिक्षक हेमराज सोयल के के नेतृत्व में क्लब सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रधानाचार्य द्वारा यूथ व इको क्लब के सदस्यों को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई व गाँधी जी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया, इस दौरान विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।