जयपुर(स्मार्ट समाचार) महात्मा गांधी कहते थे "धरा के पास इंसानों की जरूरत का हर समाधान है लेकिन अपने लालच के लिए हम उसे नष्ट कर रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद के बारह वर्षीय आरव सेठ पर्यावरण बचाने के लिए अपने बाल दोस्तों को साथ लेकर "संडे फॉर सिक्योर फ्यूचर" अभियान में जुटे हैं. आज आरव ने ट्रीमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद लाम्बा को एक वीडियो ट्वीट कर अपने अभियान में सहयोग मांगा।
आरव ने कहा कि ट्री मैन का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उनसे मिलकर एक पौधा भी लगाना चाहता हुं. आरव ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रमुख रहे एरिक सोलहेम भी एक इंटरव्यू में ट्री मैन ऑफ इंडिया की सराहना कर चुके हैं. लाम्बा द्वारा धरती के संरक्षण के प्रति समर्पण भाव से किए जा रहे कार्यों से प्रभावित आरव ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही उनके साथ पौधा लगाने का सपना पूरा करेगा. जवाब में लाम्बा ने लिखा कि आप जैसे बाल कार्यकर्ताओं को देख कर खुशी हुई।
यह प्रतीत होता है कि दुनिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. मैं सदैव उस हर कार्यक्रम के लिए उपलब्ध हूं जो धरती माता के संरक्षण से जुड़ा है. मेरी शुभकामनाएं" ट्वीट का जवाब मिलने पर आरव ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि आरव यमुना नदी ओर हिंडन नदी के संरक्षण में भी भाग ले चुके हैं और उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत भी किया जा चुका है।