डॉ शिखा मील का सम्मान हुआ

 


चौमूं@ शहर में स्थित बराला हॉस्पीटल एण्ड रिर्सज सेन्टर में स्मार्ट समाचार की ओर से   प्रयास फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ शिखा मील की विशेष स्टोरी  " सशक्तिकरण के लिए एक छोटा सा प्रयास " प्रकाशित होने  पर डॉ शिखा मील को प्रधान संपादक गोविन्द सैनी, संपादक गोविन्द तिवाड़ी के द्वारा फोटो फ्रेम भेंट करके सम्मानित किया गया साथ ही उनके चिकित्सा जगत में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  नर्सिगंकर्मी  सूरज चौधरी  व भगवती चौधरी भी मौजूद थी।