चौमू/ईटावा भोपजी। क्षेत्र के उपखण्ड ग्राम ईटावा भोपजी के विशनपुरा चारणवास में रविवार, 25 सितम्बर को प्रात 9 बजे से 12 बजे तक संरपंच गजानन्द यादव के नेत़ृत्व में भारती शिक्षण संस्था उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य परिचर्चा व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जाएगा।
राम ईएनटी हॉस्पीटल व सुधांशुअनंत ईएनटी हॉस्पीटल चौमूं के निर्देशक डॉ. सुधांशुअनंत पाण्डेय ने बताया कि हर बार की तरह 'अखिल भारतीय स्वास्थ्य जनचेतना यात्रा' के अन्तर्गत लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास से रविवार को 25 सितम्बर को प्रात 9 बजे से 12 बजे तक स्वास्थ्य परिचर्चा व गांव में वरिष्ठ सम्मानिय नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ट आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ परिचर्चा के दौरान बताया जाएगा कि आयुर्वेद के अनुसार किस तरह से जीवन को निरोग बनाया जा सकता है।
सरपंच गजानन्द यादव ने बताया कि राम ईएनटी हॉस्पीटल व सुधांशुअनंत ईएनटी हॉस्पीटल चौमूं के निर्देशक डॉ. सुधांशुअनंत पाण्डेय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से लोगों में बीमारियों को जानने व समझने से पुरा लाभ मिलेगा। डाँ सुधांशुअनंत पाण्डे व डॉ प्रतिभा उपाध्याय द्वारा चलाई गई 'अखिल भारतीय स्वास्थ्य जनचेतना यात्रा' बहुत ही सराहनीय प्रयास है। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों स्वास्थ्य के प्रति जाग्रति आएगी।