ग्राम वासियों द्वारा स्वागत करते हुए |
चौमूं / जयपुर हाल ही में जारी किए गए नीट के परीक्षा परिणामों में ग्राम भोपावास निवासी पलक चौधरी पुत्री राधेश्याम सेरावत का सलेक्शन होने पर ग्राम वासियों ने स्वागत सम्मान किया | पलक चौधरी ने 720 में से 647 अंक प्राप्त कर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है |
इस दौरान जगदीश सेरावत, अर्जुन सेरावत, सेडू सेरावत, कैलाश गठाला, मदन डागर, भगवान सहाय बागडा, प्रकाश गठाला, कमलेश गठाला ,राकेश गठाला, रामगोपाल, मदन, राजेंद्र,अशोक, कजोड, ओंकार, प्रह्लाद ,पप्पू ,मोहन, सुनील भानु, कैलाश, मुकेश, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे |