ब्रह्माकुमारीज के साथ जाहोता में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस


जयपुर( स्मार्ट समाचार )
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र के सानिध्य में संस्था द्वारा गोद लिए राज ऋषि हेरिटेज जाहोता में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के संकल्प के साथ गांव के स्त्री पुरुषों एवं हर आयु वर्ग के लिए योग एवं ध्यान का कार्यक्रम रखा गया। 

जिसमें संस्था की ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन ने बताया की अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पतंजली के अष्ट्रांग योग के साथ मन को सुमन बनाने के लिए जीवन में राजयोग जरूर करें । सनसिटी निवासी योग शिक्षिका मानसी बहन  के द्वारा सबको आसन एवं प्राणायाम  करवाया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेवानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर' नरेंद्र कुमार सेवानी ने ग्रामिणों को सम्बोधित  करते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा हर वर्ग को रोटी, कपडा और मकान से संबंधित हर वस्तु के साथ-साथ  मेडिकल एफएमसीजी, किराना एवं दैनिक उपयोग में काम आने वाली छोटी से छोटी वस्तु से लेकर बड़ी से बड़ी वस्तु को स्थानीय दुकानदार से उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके साथ ही हर  आयु वर्ग के लिए जॉब व स्वयं  के व्यवसाय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हर महिला एवं पुरुषों के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑफिस एवं फील्ड वर्क उपलब्ध करवाया जाएगा । जाहोता के क्रियाशील  नव जागृतिशील संरपंच श्याम प्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर गांव में योग दिवस की भांति सामूहिक रूप से विश्व पर्यावरणा दिवस, महिला दिवस, तीज, गणगौर  दिवस आदि को पूर्ण उत्साह के साथ मनाये जाने के लिए कहा।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में राज कुमार शर्मा, रामचंद्र  घासीका , भगवान सहाय छीपा , गजानंद जांगिड़, सांवरमल, महादेव जाट,  सुरेश पारीक, महेश बागडा, दिलीप शर्मा सहित अनेक  गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  भाग लेने  वालों को संस्था द्वारा फल एवं ज्यूस वितरित किया गया ।