सेहतमंद रहने के लिए करे संकल्प - डॉ. सुधांशुअनंत पाण्डेय

126 मरीजों ने ली नि:शुल्क दवाईयाँ व परामर्श 


जयपुर/चौमूं( स्मार्ट समाचार)
चौमूं के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुधांशुअनंत पाण्डेय के नेतृत्व में  ऑखेडा डॅुगँरी रोड़ पर बालाजी गार्डन के पास स्थित शिवानी मेडिकोज पर 'नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। 

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि  'नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प के माध्यम से शहर-शहर, गाँव-गाँव व कई कस्बों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। 'नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प में 126 मरीजों को नि:शुल्क दवाईयाँ व परामर्श दिया गया। 


वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं स्त्री स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ. प्रतिभा उपाध्याय ने भी 'नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प में अपनी सेवाएँ दी। डॉ. प्रतिभा उपाध्याय ने कहा कि यदि बीमारी का संकेत हो तो तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। समय पर बीमारी का ईलाज होने पर उसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसमे प्रत्यके व्यक्ति को जागरूकता रखनी चाहिए। 


शिविर में डॉक्टर महेन्द्र सिंह पलासरा, नर्सिग  लाल चन्द यादव, प्रियंका यादव, अशोक कुमार, प्रिस गंगवाल, रवि, लाल चन्द मीणा व शिवानी मेडिकल के डायरेक्टर गोपाल प्रजापति, विशाल प्रजापति, मनोज प्रजापति, कल्पना प्रजापति, शारदा प्रजापति, शिवानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।