मात्र शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम एवं योगासन योग नहीं" - योगी मनीष भाई विजयवर्गीय

इग्नू ने मनाया नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


जयपुर ( स्मार्ट समाचार) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर एवं इन्टरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फोर्मेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आईएसआईएम परिसर में हर घर आंगन योग थीम पर योग शिविर संपन्न हुआ । इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० ममता भाटिया ने बताया कि योगा पीस संस्थान जयपुर की तरफ से पधारे आध्यात्मिक गुरु योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के कर्मचारियों, कॉलेज शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान की विभिन्न तकनीकों के अभ्यास के साथ हास्य योग करवा सभी को आनंद से जोड़ दिया ।


शिविर का उद्घाटन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया तथा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे योगी भाई मनीष विजयवर्गीय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्राचार्या डॉ. मंजू नायर ने आगन्तुकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि योग जीवन का वह परम अनुशासन है जो व्यक्ति की चेतना को उसके सर्वोच्च लक्ष्य के प्रति जागृत करता है। इसलिये योग का महत्व यही नहीं है कि वह शरीर को अनेक बीमारियों से उबरने में मदद करता है, बल्कि योग व्यक्ति की चेतना को कुंठा, अवसाद, ईर्ष्या आदि मनोरोगों से मुक्त कर उसे जीवन के आनंद की ओर अग्रसर करता है।


इस कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ योगी मनीष विजयवर्गीय ने योग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के प्राचीन योग की स्वीकार्यता पूरी दुनिया ने की है और वसुदेव कुटुंबकम इसी से प्रत्यक्ष और परिलक्षित होते हुए भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होने यह भी बताया की मात्र शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम एवं योगाभ्यास मात्र योग नहीं है, इनके साथ मन एवं चेतना का जुड़कर विराट अप्रत्यक्ष सत्ता से एक हो जाना योग है उनका यह भी मानना है कि योगाभ्यास का प्रारंभ अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार करना चाहिए। जीवन में परम आनन्द तथा शांति की प्राप्ति करना ही सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए। शिव और कृष्ण को प्राचीन ग्रंथों में योगेश्वर कह कर भी संबोधित किया गया है। माना जाता है कि दोनो ही योग के अधिपति है। इस प्रकार योग की परम्परा बहुत पुरानी मानी जा सकती है, लेकिन महर्षि पंतजलि को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होने योग सूत्रों का सृजन और संचयन किया।


उपस्थित क्षेत्रीय केन्द्र कर्मचारियों एवं अध्ययन केन्द्र की समन्वयक, पार्ट टाइम स्टाफ ने योगाभ्यास किया तथा रोजना एक घंटे योग अभ्यास करेंगे ऐसा संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में शेर सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पवन कुमार सहायक कुलसचिव व समस्त कर्मचारियों उपस्थित रहे। आईएसआईएम प्राचार्या डॉ. मंजू नायर ने सभी अतिथियों को हरियाला पौधा भेंट कर आभार जताया।