चौमूँ( स्मार्ट समाचार) शहर के वार्ड नंबर 44 स्थित खड़ोतियों की ढ़ाणी में दिव्या यादव पुत्री रामकुमार यादव का नीट में चयन होने पर विधायक रामलाल शर्मा उनके घर जाकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।
इस दौरान भाजपा पार्षद प्रत्याशी महेश सेरावत, रामकुमार यादव, सरदारमल यादव, श्रीराम यादव, भागीरथ यादव, सुरेश मिस्त्री, महेंद्र यादव, संतोष यादव, बनवारीलाल, मालीराम, लालचंद, मनमोहन, राजकुमार यादव, मदन यादव, गजानंद सैनी, ममता यादव सहित कई वार्डवासी उपस्थित रहे।