जोधपुर ( स्मार्ट समाचार )मानसून का आगमन होते ही जोधपुर पुलिस भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है! प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान की ओर से राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर परिसर में दिनांक 18 जुलाई 2023 को प्रातः 8:30 बजे पौधारोपण एवं पर्यावरण सभा का आयोजन रखा गया है।
कमांडेंट नरपत सिंह जैतावत के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में ट्री मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे! इस अवसर पर पर्यावरण सभा के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रकृति संरक्षण सहित विभिन्न सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बड़े पैमाने पर पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा।