राम और राष्ट्र के लिए अंतिम सांस तक लडाई जारी रहेगी - बलबीर भारतीय

पैदल यात्रा 

ना सिर कटने की धमकी , ना मारने की कोशिश रोक सकी क्रांतिकारी बलबीर भारतीय को - लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उठाई सख्त कानून की मांग ..... 


5 सूत्रीय मांगों को लेकर सीकर से पैदल निकले बलबीर भारतीय 7 वीं बार लहरायेगें लाल चोक में तिरंगा.... 

चोमु ( स्मार्ट समाचार) आजाद हिन्दूस्तान में 75 साल बाद फिर एक क्रांतिकारी लहर ने जन्म लेना शुरू कर दिया है । दशकों से सो रहे हिन्दू अब अपने राम और राष्ट्र के लिए ना कि एकजुट होते दिखाई दे रहे हैं ब्लकि पूरजोर तरिके से मांग कर रहे हैं हिन्दू राष्ट्र कि , मांग उठने लगी है जबरन धर्मांतरण पर रोक की, विरोध हैं लव जिहाद का। 2014 में देश कि जनता ने केन्द्र में बैठी तत्कालीन सरकार को हिलाकर ऐसी सरकार के हाथों में कमान सौंपी जो आज राम और राष्ट्र के लिए काम करते हुए उनके प्रति क्रांतिकारी बीज बो रहे हैं। जिसके चलते आज खुलकर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधायक टी. राजा,बागेश्वर धाम,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, मशहूर गायक कलाकार कन्हैया मितल और हिन्दू महासभा राजस्थान के प्रमुख बलबीर भारतीय सहित हजारों हिन्दूस्तानी अब हिन्दूस्तान को अधिकारित्व तौर पर हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम पर सडक से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं।

आपको बता दे कि इसी को लेकर 10 जुलाई से सीकर जिले के खंडेला निवासी बलबीर भारतीय ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पैदल यात्रा शुरू कर दी है। जिसका पहला चरण शुक्रवार को राजधानी में सीएम को ज्ञापन सौंप कर पूरा होगा। वही गुरूवार को पैदल यात्रा के दौरान चौमूं शहर में बलबीर भारतीय ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि देश में बढते जबरन धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ सरकार कड़े कानून बनाए, देश हिन्दू राष्ट्र है और रहेगा लेकिन कानूनी तौर पर इसे हिन्दू राष्ट्र घोषित करें, समान नागरिक संहिता देश भर में लागू हो, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो और वर्षिप एक्ट 1992 कानून व वक्फ एक्ट 1995 कानून देश से हटे। इन्ही मांगों को लेकर मेरी पैदलयात्रा शुरू हुई है, जो कि शुक्रवार को जयपुर में सीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रथम चरण का समापन होगा तथा दूसरे चरण में जयपुर सीएम हाउस से दिल्ली पीएम हाउस पर समाप्त होगा, वही तिसरे चरण में दिल्ली से श्रीनगर लाल चोक पर तिरंगा लहराने पर पूर्ण होगा। अगर मेरी मांग पूर्ण नहीं होती है तो मेरा आंदोलन जारी रहेगा। 

वही मिडिया से रूबरू होने पर सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर बलबीर भारतीय ने कहा कि पहले भी तन से सिर कलम करने की कई बार धमकियाँ व पेट्रोल बम सहित सडक एक्सीडेंट के प्रयास मुझ पर किए गए हैं। लेकिन बलबीर भारतीय ना पहले रूका है ना आगे रूकेगा जब तक सांस है तब तक राम और राष्ट्र के लिए मंजिल मिलने तक लडाई जारी रहेगी।