चोमु (स्मार्ट समाचार) हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन ने मोरीजा स्थित संस्कृत विधालय में नशे से दूर रहने के लिए बच्चो को जागरुक किया इस दोरान सभी बच्चो विद्यालय स्टाफ एंड संस्था के सदस्यों ने उत्साह सहित भाग लिया |
इस दोरान शुभम ने विद्यालय प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद लखेरा के सानिध्य में बच्चो को नशे से होने वाले बुरे प्रभाव, नशे के आदी होने का तरीका और इसे केसे बचा जाये इसके बारे में बताया इसमें इन्होने बताया आज के युवा वर्ग के लोग नशे से इस प्रकार घेरे में आ रहे है की आने वाले समय में उनको बचा पाना मुस्किल हो जायेगा तो अभी समय रहते अगर हम इस नशे से दूर रहे तो भविष्य में अपने देश राज्य और समाज को बुरे समय से बचाया जा सकता है, सभी मिलकर खुद तो नशे से बचकर रहना ही है साथ ही अपनों को भी इसे होने वाले दुस्प्र्भावो से बचाना है|
इस कार्यक्रम के दोरान विद्यालय प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद लखेरा सहित समस्त स्थाफ़ एवं संस्था सचिव विकाश, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, सदस्य कीर्ति, शुभम, निशु इत्यादि उपस्थित रहे|