विधायक रामलाल शर्मा ने विद्यालयों में खेल-कूद किट का किया वितरण
चौमूँ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ौता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया में विद्यार्थियों के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने खेलकूद किट का वितरण किया। युवाओं के किट में बॉलिवाल, फुटबॉल, बेट, बैटमिंटन किट, कॉक, बॉल, रस्सी कूद किट, हाकी टेबिल टेनिस आदि खेल की आवश्यक वस्तुए बच्चो को भेंट की।
विधायक रामलाल शर्मा द्वारा खेलकूद किट पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। विधायक शर्मा ने कहा कि बच्चो के शरीर के शारीरिक एवम् मानसिक विकास के लिये खेल आवश्यक है और प्रतिभाशाली बच्चो की प्रतिभाओं को तराशने के लिए विधालयो में खेलकूद किट का वितरण किया गया है। इस मोके पर भाजपा देहात मण्डल गोविन्दगढ़ अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, विद्यालय प्राचार्य, स्टाफ़ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।