11 हजार बालिकाओं-महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाने का अभियान शुरू



चोमु( स्मार्ट समाचार) देश में हो रही विचलित कर देने वाली घटनाओं विशेषकर मणिपुर में पूरे समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना से बालिकाओं के मन में जो एक डर की भावना व्याप्त हो गई है, उसको दूर करने के लिए महिलाओं और बालिकाओं में हिम्मत का संचार करने के लिए राजस्थान यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव ने राज्य की 11 हजार  बालिकाओं और महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाने के लिए अभियान शुरू किया है. अभियान के जरिये बालिकाओं-महिलाओं को यह एहसास दिलवाया जाएगा कि महिलाओं-बालिकाओं को चंद बुरे लोगों के व्यवहार से हतोत्साहित नहीं होना है और हर विपरीत परिस्थिति का मजबूती से मुकाबला करना है।

 हरसहाय  यादव ने अभियान की शुरुआत शुक्रवार 5 अगस्त को श्रीकृष्ण महिला छात्रावास, चौमूं में अध्ययनरत छात्राओं से रक्षासूत्र बंधवाकर की. यह अभियान रक्षाबंधन तक जारी रहेगा. इस दौरान हरसहाय यादव क्षेत्र में जगह-जगह स्कूल और कॉलेजों में दौरा करेंगे और महिलाओं तथा बालिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाकर संवाद करेंगे, वह महिलाओं को यह एहसास करवाने का प्रयास करेंगे कि प्रत्येक बुराई का अंत निश्चित है।



 उनका कहना है कि अभियान का उद्देश्य यह सन्देश देना है कि किसी भी विपत्ति में बालिकाएं-महिलाएं खुद को अकेला और कमजोर न समझें, क्योंकि समाज और देश उनके साथ है. छात्रावास में अध्ययन करने वाली बालिकाओं  सीमा,  शीतल एवं अन्य ने रक्षासूत्र अभियान का स्वागत करते हुए इसे बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सकारात्मक पहल बताया. उन्होंने कहा कि आज के हालात में समाज में ऐसे अभियान की आवश्यकता है. सभी समाजों और संगठनों तथा गणमान्य लोगों को गाँव-ढाणी तक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन और भागीदारी करनी चाहिए. इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार होगा और वे किसी भी विकट परिस्थिति का मजबूती से सामना कर सकेंगी. 



हरसहाय यादव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि यादव समाज बालिकाओं को शिक्षा देने के काम हमेशा अग्रणी रहा है. इस क्रम में दूर-दराज ग्रामीण इलाके की बालिकाओं को चौमूं शहर में रहकर पढ़ाई करने पर आवास की सुविधा देने के लिए समाज के सहयोग से उन्होंने जयपुर ग्रामीण के अध्यक्ष रहते हुए बालिका छात्रावास का निर्माण करवाया है. इसमें रहकर सैकड़ों बालिकाओं ने ना सिर्फ अपना भविष्य उज्जवल किया, बल्कि अपने गांव, कस्बे और ढाणी की अन्य बालिकाओं को भी पढाई के लिए प्रोत्साहित किया है.


हरसहाय यादव ने बताया कि यादव समाज ने इस छात्रावास में दूसरे समाजों की बालिकाओं को प्रवेश देने का निर्णय लिया हुआ है और ख़ुशी की बात है कि दूसरे समाज की बालिकाओं ने भी छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई की और शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारा है. यह आम लडकियों और सभी समाजों को बालिकाओं के सशक्तिकरण और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने वाला सर्वोत्तम उदहारण है. 

हरसहाय यादव ने इस अवसर पर छात्रावास की बालिकाओं को उपहार-स्वरूप पेन-कॉपी भेंट की तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दी. 

इस अवसर पर जयपुर जिला अध्यक्ष यादव महासभा सरदार सिंह चौरिया, मालीराम यादव, उदयवीर सिंह, गजानंद कुमावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।