जयपुर( स्मार्ट समाचार ) 15 अगस्त को रविंद्र मंच के 60 वर्ष पूर्ण होने पर रविन्द्र मंच हीरक जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रविंद्र मां जयपुर स्थापना से लेकर अब तक अपनी 60 वर्ष की गौरव में यात्रा के दौरान अनेक प्रांतीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे कई प्रसिद्ध अभिनेताओं व कलाकार है जिनका प्रथम मंच रविंद्र मंच रहा है।जहां से इन कलाकारों ने देश विदेश तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिनमें पिंचु कपूर, असरानी, इरफान खान, ओमपुरी, गुलाबों, हसरत जयपुरी, पंडित विश्व मोहन भट्ट, गोपी भट्ट,मोहम्मद वकील,अमीन साबरी, फरीद साबरी सहित कई ख्यातनाम प्रतिभाएं शामिल है।
पद्मश्री कवि अशोक चक्रधर सहित ख्यातनाम कवि करेंगे शिरकत
रविन्द्र मंच प्रबंधक आरएएस प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि हीरक जयंती उद्घाटन समारोह में 15 से 19 अगस्त तक पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जहां 15 को पाश्र्व गायक मोहम्मद वकील,16 को प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना स्वाति चंद्रशेखर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।
19 अगस्त को अखिल भारतीय मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन जिसमें देश के ख्यातनाम कवि पदमश्री अशोक चक्रधर, आसकरण अटल, रमेश शर्मा, अशोक चारण, संजय झाला एवं मशहूर शायर पॉपुलर मेरठी काशिफ फिरोजाबादी मुमताज नसीम आदि कार्यक्रम मैं शिरकत करेंगी। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार जिन्हें भारत सरकार द्वारा पदम श्री से भी अलंकार अलंकृत किया गया है काव्य पाठ करेंगे। इसके अलावा हास्य, व्यंग, गीत व गजल, वीर रस एवं श्रृंगार रस की कविताएं भी पढ़ी जाएगी।
हीरक जयंती उत्सव के तहत 5 दिवसीय कार्यक्रम का रविंद्र मंच के मुख्य सभागार में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।19 को भव्य अखिल भारतीय मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है।
यह जानकारी प्रियव्रत सिंह चारण आरएएस प्रबंधक रविंद्र मंच जयपुर द्वारा दी गई है।