सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक सदस्य जोडऩे का डॉ. सुषमा यादव का दृढ़ संकल्प
चौमूं@ भाजपा नेत्री डॉ. सुषमा यादव की द्वितीय चरण की जनसंपर्क यात्रा आज ग्राम देवपुरा में ठाकुर जी के मंदिर में आशीर्वाद लेकर प्रारंभ की जाएगी। भाजपा नेत्री डॉक्टर सुषमा यादव ने बताया कि द्वितीय चरण की जनसंपर्क यात्रा 20 अगस्त को देवपुरा में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से प्रागण से प्रात: 8:15 से प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पीएम नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बताते हुए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे 17 अगस्त से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक सदस्य जोडऩे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।
इन जगहों से निकलेगी द्वितीय चरण की जनसंपर्क यात्रा
भाजपा नेत्री डॉक्टर सुषमा यादव ने बताया कि द्वितीय चरण की जनसंपर्क यात्रा देवपुरा से गुजरते हुए लोहरवाड़ा, नरसिंहपुरा, खन्नीपुरा, मलिकपुरा, सान्दरसर, आलीसर, चारणवास, सीतारामपुरा, नांगल कला, ढोढ़सर, सिंगोद कला, सिंगोद खुर्द, धोबलाई, गोविंदगढ़, अनतपुरा, चिमनपुरा, इटावा, उदयपुरिया, भोपावास में जनसंपर्क कर समस्त ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जनसंपर्क यात्रा निकाली जाएगी।