राजकीय सेवा में चयन होने पर युवक व पिता का समाज बंधुओ ने किया स्वागत


 राजावास  ( घनश्याम वर्मा)ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के रमल्यावाला निवासी अनिल कुमार का राजकीय सेवा में चयन होने पर समाज बंधुओ ने यूवक व उसके पिता को साफा व माला पहना करके स्वागत किया।युवक का हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट में क्लर्क पद पर चयन हुआ है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव मोहन चौहान,कालूराम बुनकर, गोपाल बुनकर ,कैलाश ,राजू, कमल लाखीवाल,रामदेव बरवड आदि काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।