दर्शकों को भा रही "चिरंजीवी भव:" शॉर्ट फिल्म

 

जयपुर (स्मार्ट समाचार) संस्कार सृजन संस्था द्वारा निर्मित और राम गोपाल सैनी द्वारा निर्देशित "चिरंजीवी भव:" शॉर्ट फिल्म यूट्यूब चैनल "इंडिया (india)" पर रिलीज कर दी गई है |

  निर्देशक राम गोपाल सैनी ने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश वासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही "चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना" के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है | 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों को चिकित्सा खर्चे से निश्चिंत होने को दर्शाया गया है |  फिल्म के रिलीज होने पर दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है | शॉर्ट फिल्म के मुख्य कलाकार मोहन सैनी, संदीप शर्मा, अंकिता शर्मा और नारंगी देवी हैं |