चौमू( स्मार्ट समाचार गोविंद सैनी) अग्रवाल समाज चौमू की सामुहिक मीटिंग में समाज बंधुओ द्वारा सर्वसम्मति से राजेंद्र अग्रवाल (छेलकड़ी वालो) को अध्यक्ष व राजेश अग्रवाल (लोहरवाड़ा वालों) को महामंत्री नियुक्त किया है। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश धमोड़ ने बताया की विगत कई वर्षों से राजेंद्र अग्रवाल-महामंत्री व राजेश अग्रवाल-युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले हुए है, जो इन्होंने बखूबी निभाई है और इसी के चलते समाज से सर्वसम्मानीय व्यक्तियों द्वारा दोनो पूर्व पधाधिकारियो को समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनके अलावा समाज के सभी पूर्व अध्यक्षों को संरक्षक, श्याम बिहारी सर्राफ को व्यवस्थापक व राजू जी (चतरपुरा वालों) को सह व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपरोक्त दोनों पधाधिकारी आने वाले कुछ दिनों में अपनी कार्यकारणी का विस्तार करेंगे।
नवीन कार्यकारणी अग्रवाल युवा मंडल, महिला मंडल, महिला युवा मंडल आदि रहने की संभावना है। समाज अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व महामंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि वह लोग हमेशा समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे और निश्चित तौर पर अग्रवाल समाज एक नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। समाज की मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश धमोद, कमलेश मोदी, सुरेश गोयल, श्याम बिहारी सर्राफ, राजू चतरपुरा वाले, हरि कामदार, राकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल अनंतपुरा वाले, गिरधारी गोयल, मनीष गोयल, संदीप मोदी, घनश्याम बिरला, विष्णु मोदी, महेश बजाज, शंकर जिंदल, प्रवीण अग्रवाल, गोपी अग्रवाल मैनेजर, रामअवतार पटवारी, कृष्ण कुमार धमोड, रमाकांत मोदी आदि उपस्थित रहे।