थानाधिकारी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों व नशे से बचें रहने के दिलाई शपथ
चौमूं@ ग्राम मोरीजा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच मंगल चंद सैनी के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य कैलाश जिंगोनिया की अध्यक्षता में नशा मुक्ति पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मुख्य वक्ता सामोद थानाधिकारी बाबू लाल मीणा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन नहीं चलाए तथा हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। इसके साथ ही थानाधिकारी बाबू लाल मीणा ने विद्यार्थियों को बाल संरक्षण अधिकार अधिनियम कानून की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार के बाल उत्पीडऩ होने पर तुंरत अपने परिजनों व स्कूल शिक्षक या पुलिस को जानकारी अवश्य दे ताकि अपराधों पर तुरंत लगाम लगाया जा सके।
उन्होंने बताया की वर्तमान में मोरीजा में युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ रही है, इस अपराध को तुंरत रोकना है, ऐसा नहीं हो की आने वाले समय में मोरीजा गॉंव नशे की रेड लाईट में आ जाए। हमे नशीले पदार्थो स्मैक, गांजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों से बच्चों व युवाओं को बचाना है। उन्होंने कहा की नशे को बढ़ावा देने वाले अपराधी किसी भी सूरत में अब पुलिस के द्वारा नहीं बच नहीं पाएंगे। इस दौरान थानाधिकारी बाबू लाल मीणा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व नशे से बचें रहने के लिए शपथ भी दिलाई।https://youtu.be/QjMM94kk4rU?si=lFDDb27kTuUGENhf
इस मौके पर प्रधानाचार्य कैलाश जिंगोनिया ने पुलिस प्रशासन द्वारा इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन व्याख्याता मुकेश हाटवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व सदस्य कृषि उपज मंडी अशोक मीणा, उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार शर्मा, व्याख्याता मुकेश हाटवाल, कजोड़ मल कुम्हार, भुवनेश मीणा, तरुणा यादव, निधि काँवत, विक्रम मीणा, अर्जुन बुराडिय़ा, मुकेश जाट, सांवर मल सेरावत, कमला मीणा, सुनीता प्रभाकर, प्रेम शर्मा, विजय सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहा।