प्रेस वार्ता के दौरान पुलकित शास्त्री |
जयपुर/चौमुँ@ वर्षों से ज्योतिष विद्या में पारंगत जयपुर के चौमू निवासी पुलकित शास्त्री को कम उम्र में धर्मगुरु की उपाधि दी है । यह उपाधि उज्जैन की एक ज्योतिष विज्ञान संस्था द्वारा दी गई है । जिसको लेकर क्षेत्र के कई धर्म जागरणों में गणमान्य लोगों ने पुलकित शास्त्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
वहीं शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलकित शास्त्री प्रेस वार्ता के दौरान पुलकित शास्त्री ने बताया कि 10 अक्टूबर को एक पत्र जारी कर ज्योतिष विज्ञान समिति उज्जैन के ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी आदि मुक्ति शरणानंद सरस्वती के आदेश अनुसार धर्म गुरु की उपाधि प्रदान की गई । आपको बता दे की बचपन में धर्म और ज्योतिष में रुचि रखने वाले पुलकित शास्त्री ने अपना पूरा जीवन धर्म व ज्योतिष को समर्पण कर रखा है जिसके चलते पुलकित शास्त्री को कम उम्र में धर्मगुरु जैसा अहम पद मिला है । वहीं पुलकित शास्त्री ने समिति व शंकराचार्य का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर क्षण व हर संभव धर्म के प्रति और धर्म की जागरूकता के लिए हमेशा पुलकित शास्त्री अग्रसर रहेगा ।