श्री मां वैष्णो देवी मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ के दौरान 1 ही परिवार के 4 लोगों हुए घायल

 यज्ञ के दौरान टूटा झूला, एक ही परिवार के 4 लोग हुए घायल,आयोजक ने झाड़ा पल्ला


चौमूं / जयपुर @ चौमूं नगर परिषद के वार्ड नंबर 43, सामोद पुलिया के पास, विकास नगर स्थित श्री मां वैष्णो देवी मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ के आयोजन के दौरान 1 ही परिवार के 4 लोगों के चोट लगने का मामला सामने आया है | 

जानकारी के अनुसार यज्ञ में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था भी की गई थी | झूला झूलने के दौरान अचानक बैठने की ट्रॉली टूटने से झूले के पास से गुजर रहे एक ही परिवार के चार लोग चोट लगने से घायल हो गए | पीड़िता मंजू देवी गुरुवार 20 जून को परिवार सहित श्री मां वैष्णो देवी मंदिर में चल रहे यज्ञ को देखने के लिए गयी थी | वहां लग रहे झूले में अचानक बैठने वाली ट्रोलियां टूटकर इनके ऊपर गिर गई जिससे पूरा परिवार घायल हो गया | दुर्घटना के बाद घायलों को निजी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया | घायलों में मंजू देवी (उम्र 30 वर्ष) पत्नी मुकेश सैनी को हाथ में चोट आई है, अर्चना सैनी (12 वर्ष) पुत्री मुकेश सैनी के हाथ और पैर में चोट आई है, राहुल सैनी (8 वर्ष ) पुत्र मुकेश सैनी के जांघ में चोट आयी और दिव्या सैनी पुत्री मुकेश सैनी के सिर में चोट लगी है | 


हादसे को लेकर पीड़िता मंजू देवी ने मीडिया को बताया कि सामोद रोड पर कैलाश तंवर भगत द्वारा आयोजित यज्ञ में गए थे | हमारे सारे बच्चों के लगी, हम तो घर आ रहे थे | झूला टूटकर हमारे ऊपर आ गया | झूला टूटने के बाद हम बेहोश हो गए | एक के तो सिर में लगी है | एक के जांघ में और लड़की के हाथ पैर में चोट लग गई और मेरे हाथ में चोट आयी है | पुलिस में हम एफआईआर करेंगे |


वहीं परिजन प्रकाश सैनी ने आयोजक पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही |


कार्यक्रम आयोजक कैलाश चन्द सैनी भगत से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई | मैं आयोजक नहीं हूं, सभी सेवादार ही आयोजक हैं और जानकारी लेनी हो तो शाम को मंदिर में आ जाना, सभी लोग मौजूद रहेंगे | जबकि पोस्टर और बैनर में आयोजककर्ता कैलाश चन्द सैनी भगत की फोटो लगी हुई है | 

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस शिव शक्ति महायज्ञ में झूले लगाने की अनुमति प्रशासन से ली गई है या नहीं ?  बिना किसी सुरक्षा के झूले लगाने की अनुमति किसने दी ? अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता ? अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा ।