चौमूं(गोविंद सैनी) शहर के जयपुर रोड़ स्थित ले ग्रैंड होटल में नवनिर्मत रूपटॉप का विविधत उद्घघाटन किया गया। जानकारी के अनुसार यह शहर का एक मात्र होटल है जहाँ आने वाले पयर्टकों और फ्रुड लवर्स के लिए मल्टी कुजीन रूफ टॉप रेस्त्रा, बारवेक्यू एंड बार टॉप प्लोर पर तैयार हो चुका है। यहॉ से चौमूं सिटी का शानदार व्यू देखा जा सकता है साथ ही यहां अच्छा और बहतरीन गुणवत्र्ता वाला फ्रुड टेस्ट करने का भी मौका मिलेगा।
इससे पूर्व विशेष अतिथि में केडल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉ. सुनीलजी, होटल ले ग्रैंड के ऑनर एडवोकेट ओपी यादव, राधे श्याम गुप्ता, सीताराम जाट सभी ने मल्टी कुजीन रूफ टॉप रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घघाटन किया।
ले ग्रैंड होटल के जनरल मैनेजर मुकेश जागिड़ ने बताया कि चौमूं क्षेत्र में ये पहला होटल है जहां मल्टी कुजीन रूफ टॉप रेस्टोरेंट की शुरूआत हो चुकी है। इसमें सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आने वाले गेस्ट लुफ्त ले पाएगे।