गौ सेवार्थ को लेकर बैठक आयोजित

गौ सेवार्थ गौ ग्रास के लिए 5 चारे की पिकअप गाङी को चौमूं क्षेत्र की अलग-अलग गौशाला में डलवाने का लिया निर्णय


 चौमूं(गोविंद सैनी)शहर के अंजनी हनुमान मंदिर के पास स्थित केसर बाग में रविवार को सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवम् दिशा क्लासेज के तत्वाधान में गौ सेवार्थ गौ ग्रास के लिए 5 चारे की पिकअप गाङी को चौमूं क्षेत्र की अलग-अलग गौशाला में डलवाने को लेकर बैठक आयोजित की गई।

 सेवाधारी नरेंद्र सेवानी ने बताया कि सोमवार को सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवम् दिशा क्लासेज के तत्वाधान में प्रातः 8:30 गौ सेवार्थ गौ ग्रास के लिए प्रथम 5 चारे की पिकअप गाङी अंजनी हनुमान धाम हाड़ोता के पास स्थित कैसरबाग रिसोर्ट प्रांगण से खेड़ापति धाम के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर प्रेम दास महाराज के कर कमलो द्वारा क्षेत्र की पांच अलग-अलग गौशाला के लिए रवाना की जाएगी । इस मौके पर कैसरबाग रिसॉर्ट के संस्थापक नेन सिंह सोडा, वेट साइन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक नरेंद्र ताखर, रीजनल सेल्स मैनेजर बनवारी लांबा, एरिया सेल्स मैनेजर दिनेश ताखर, पंङित राजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।